Advertisement

AIIMS में ग्रेजुएट्स के लिए वैकेंसी, 30 हजार होगी सैलरी

एम्‍स जोधपुर में कई पदों पर वैकेंसी निकली है. आप भी जल्‍दी एप्‍लाई करें...

AIIMS जोधपुर AIIMS जोधपुर
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 04 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

एम्‍स जोधपुर ने नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों पर आवेदन मांगे हैं. ये सभी ग्रेजुएट्स के लिए हैं.

वैकेंसी डिटेल

कुल पद
63

पद का नाम
रिसर्च असिसटेंट: 2
डाटा एंट्री ऑपरेटर कम क्‍लर्क: 61

पात्रता
रिसर्च असिसटेंट: मेडिकल साइंस या डेंटल साइंस या आयुष में स्‍नातक हों.
डाटा एंट्री ऑपरेटर कम क्‍लर्क: मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से साइंस में कक्षा 12 की हो.

उम्र
30 साल से अधिक उम्र नहीं होनी चाहिए.

Advertisement

सेलेक्‍शन प्रक्रिया
इंटरव्‍यू के आधार पर चयन किया जाएगा.

सैलरी
रिसर्च असिसटेंट: 20 हजार प्रतिमाह की सैलरी मिलेगी.
डाटा एंट्री ऑपरेटर कम क्‍लर्क: 30 हजार की तनख्‍वाह मिलेगी.

कैसे एप्‍लाई करें
सभी डॉक्‍यूमेंट्स के साथ आवेदन इस पते पर भेज दें-
Dr. Pankaj Bhardwaj Principal Investigator, Associate Professor Department of Community Medicine & Family Medicine, All India Institute of Medical Sciences, Jodhpur - 342005

महत्‍वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन एप्लिकेशन भरने की अंतिम तिथ 28 फरवरी 2017 है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement